भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) की भयानक महामारी से देश के लोगो को बचाने के लिये केन्द्र और राज्य सरकारे अनेक क्षेत्रों मे काम कर रही है कहीं मास्क, सैनिटाइज़र बाटकर हो या सोशल डिस्टैन्सिन्ग हो, अस्पतालों मे आइसोलेशन से लोगो को बचाना हो या भारत की जनता को lockdown मे रखकर बचाने का हो इसमे सभी देशवासी प्रधानमंत्री के आदेशों और सरकार के द्वारा की गयी घोषणाओ का अनुसरण करके पूरे देश मे लोग अपने को, परिवार को और पूरा देश एक दूसरे के साथ मिलकर इस महामारी से बचने का प्रयास कर रहा है लेकिन उसी जगह दिल्ली पुलिस की दिल्ली - नोएडा यू पी बार्डर पर एक लापरवाही देखने को मिली.
जैसा कि आप वीडियो मे देख रहे है कि दिल्ली पुलिस नदारद है और एक 22-23 साल के बच्चे के भरोसे पूरा बैरियर छोड़ दिया वही गाडी को रोकता है क्या बात करता है फ़िर बैरियर खोल देता है आखिर पुलिस की ड्यूटी और नौकरी कहाँ है इस लापरवाही को देखते हुए यदि कोई अराजक तत्व या कोरोना मरीज़ बार्डर पार कर जाए तो दिल्ली का क्या होगा.